
भारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून, 2020 तक का किए गए सभी बुक टिकट को रद्द कर दिया है तथा बुक किए गए टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया गया है। साथ ही भारतीय रेलवे ने कहा है कि श्रमिक तथा स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द
भारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून, 2020 तक का किए गए सभी बुक टिकट को रद्द कर दिया है तथा बुक किए गए टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया गया है। साथ ही भारतीय रेलवे ने कहा है कि श्रमिक तथा स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। भारतीय रेलवे ने देशव्यापी लॉकडाउन से पहले बुक किए गए करीब 94 लाख ट्रेन टिकटों को कैंसिल किया है, जिसके कारण करीब 1490 करोड़ रुपए यात्रियों को वापस किए हैं।
आईआरसीटीसी सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों के पतों का रिकॉर्ड रखना शुरू किया
भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों के पतों का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है, ताकि यदि बाद में उनमें कोविड-19 की पुष्टि होती है, तो उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके। भारतीय रेलवे ने आज बताया है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गंतव्य स्थल के पते को शामिल करने का प्रावधान 13 मई, 2020 किया गया है।
आईआरसीटीसी 13 मई से सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों का पता ले रहा है
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता आर डी वाजपेयी ने आज बताया कि 13 मई से आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करा रहे सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों का पता ले रहा है, यदि बाद में आवश्यकता पड़ती है, तो यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में इससे मदद मिलेगी। वाजपेयी ने कहा कि यह निकट भविष्य में भी लागू रहेगा, कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को किसी भी बुकिंग के लिए अपने पते की जानकारी मुहैया करानी होगी।
1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन तथा 12 मई से स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू
ध्यान रहे कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश के सभी राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। भारतीय रेलवे 12 मई से नई दिल्ली से देश 15 शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू किया है, जिसके सभी डिब्बे वातानुकूलित हैं तथा इसके किराए राजधानी ट्रेन के बराबर रखी गई है।