
वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव पूरे दुनिया में लगातार जारी है। इस बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आज यानि 19 दिसम्बर को 1 करोड़ के पार पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आज 19 दिसम्बर को 1 करोड़ के पार पहुंच गई, इस बीच राहत की खबर यह है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज अपडेट किए गए आंकड़ों में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,00,04,599 बताई गई है तथा कोरोना वायरस से 1,45,136 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे की अवधि में 347 मरीजों की मौत हुई। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,153 नए केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना से 1,45,136 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,00,04,599 है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,45,136 है तथा देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 95,50,712 है, जबकि देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,08,751 है। भारत में कोविड-19 की चपेट से ठीक होने वाले मरीजों की दर 95.46 प्रतिशत हो गई है। भारत उन देशों में शामिल है जहां कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर सर्वाधिक है, भारत में प्रतिदिन ठीक होने वाले यानि रिकवरी केस की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक सामने आ रही है, जिससे एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पहला मामला केरल में सामने आया था
ध्यान रहे कि भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी, 2020 को केरल में सामने आया था। 3 फरवरी तक यह संख्या बढ़कर 3 हो गयी थी। ये सभी कोरोना मरीज छात्र थे और चीन के वूहान से आए थे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में वूहान से ही फैला था। भारत में कोविड-19 केसों की संख्या 10 जुलाई को 10 लाख के पार, 6 अगस्ता को 20 लाख के पार, 22 अगस्त को 30 लाख के पार, 4 सितंबर को 40 लाख के पार, 15 सितंबर को 50 लाख के पार, 27 सितंबर को 60 लाख
के पार, 10 अक्टूाबर को 70 लाख के पार, 28 अक्टूरबर को 80 लाख के पार तथा 19 नवंबर 90 लाख के पार पहुंची थी।