
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। एसबीआई ने चुनिंदा मैच्योरिटीज पर ब्याज दर को घटा दिया है। नई ब्याज दरें 10 सितंबर से प्रभावी हो गई है।
1-2 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर 0.20 फीसदी घटा
एसबीआई ने 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है, यह ब्याज दर ताजा जमाओं और परिपक्व जमाओं के नवीकरण पर प्रभावी होगी। इससे पहले एसबीआई ने 27 मई को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। इस ताजा संशोधन से 7 दिन से लेकर 45 दिन की मैच्योरिटी वाली एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 2.9 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.9 फीसदी, 180 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.4 फीसदी हो गई है। इसके अलावा 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम तक की मैच्योरिटी वाली एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 4.9 फीसदी हो गई है।
2-3 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी मिलेगी
वहीं, 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम तक की अवधि वाली एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी, 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.3 फीसदी और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.4 फीसदी है। गौरतलब है कि एसबीआई सीनियर सिटीजंस को सभी समयावधियों वाली एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है। इस ताजा संशोधन के बाद सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिन से 10 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 3.4 फीसदी से लेकर 6.2 फीसदी के बीच हो गई है।