
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कल 51 दिन के बाद दो हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। दिल्ली में कल कोरोना से संक्रमित 2024 नए मरीज मिले।
51 दिन बाद आए 2000 से अधिक मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कल 51 दिन के बाद दो हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल यानि 30 अगस्त को कोरोना से संक्रमित 2024 नए मरीज मिले। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,73,390 हो गया है। कल 1249 मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी तक कुल 1,54,171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 4426 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीज बढ़कर 14,793 हुए
दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज 14,793 हैं, इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 4030 मरीज भर्ती हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर में 876 मरीज और कोविड मेडिकल सेंटर में 336 मरीज हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में सबसे अधिक 7527 मरीज भर्ती हैं, जबकि वंदेभारत मिशन के तहत आए मरीज 4154 बेड पर भर्ती हैं।
संक्रमण दर बढ़कर 9.9 फीसदी पहुंची
दिल्ली में कोरोना टेस्ट के हिसाब से कोरोना संक्रमण दर रोजाना बढ़ती जा रही है। 30 अगस्त टेस्ट किए कुल सैंपल में 9.9 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। 30 अगस्त को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20437 टेस्ट हुई थी। दिल्ली में अभी तक 15,69,096 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 820 हो गई है।