
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज 29 सितंबर को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने मनीष सिसोदिया को एक हफ्ते के आराम की सलाह दी है।
सिसोदिया 14 सितंबर को हुए थे कोरोना संक्रमित
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती मनीष सिसोदिया को 26 सितंबर को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ में लगातार सुधार हुआ है। मैक्स अस्पताल से पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे। ध्यान रहे की 14 सितंबर को मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए थे।
सिसोदिया को डेंगू की भी पुष्टि हुई थी
कोरोना संक्रमित होने के बाद शुरू में मनीष सिसोदिया होम आइसोलेशन में थे, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एलएनजेपी अस्पताल में ही हुई जांच में 25 सितंबर को मनीष सिसोदिया को डेंगू की भी पुष्टि हुई थी। सिसोदिया के शरीर में प्लेटलेट्स और ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण एलएनजेपी अस्पताल से मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।