
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस तस्कर गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स गिरोह के पास से 23 किलो हेरोइन बरामद
दिल्ली पुलिस ने इस ड्रग्स तस्कर गिरोह के कब्जे से 23 किलोग्राम उच्च क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 करोड़ रुपए है। यह हेरोइन म्यांमार से मणिपुर होते हुए भारत में आती थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है। आरोपी एक स्विफ्ट और वैगनआर कार का इस्तेमाल कर हेरोइन छिपाकर उसे एक जगह से दूसरी जगह लाने में करते थे।
तीन आरोपी बिहार से, जबकि दो असम से
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर करमवीर ने एसीपी अतर सिंह के नेतृत्व में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय उदय- निवासी सारन (बिहार), 26 वर्षीय सुबोध दास- निवासी बेगुसराय (बिहार), 25 वर्षीय संजीव कुमार- निवासी बेगुसराय (बिहार), 28 वर्षीय नित्यानंद- निवासी गोलाघाट (असम), 30 वर्षीय राहुल हंदीक- निवासी गोलाघाट (असम) के रूप में हुई है।