
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए डीएमआरसी ने आज एक खुशखबरी दी है। कोरोना वायरस की वजह से बंद की गई दिल्ली मेट्रो एक बार फिर 7 सितंबर शुरू हो गई है, लेकिन 13 सितंबर से सभी रूटों पर एक बार फिर अपने पूर्व समय पर चलेगी।
मेट्रो 13 सितंबर से सुबह 6:00 बजे से दौड़ने लगेगी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानि डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो 13 सितंबर से सभी रूटों पर सुबह 6:00 बजे से दौड़ने लगेगी। 20 सितंबर से चरण 3 खंड पर सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली सेवाओं के अनुसार, नियमित समय सारणी जारी रहेगी। ध्यान रहे कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण ऐहतियात के तौर पर मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थीं। अनलॉक-4 के तहत सबसे पहले 7 सितंबर से येलो लाइन पर शुरू हुई दिल्ली मेट्रो अब लगभग सभी रूटों पर चलने लगी है।
38 फीसदी ही एंट्री और एग्जिट गेट खोले जा रहे हैं
ध्यान रहे कि दिल्ली मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही यात्रा करने की अनुमति है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले की तरह कोच में आपको यात्रियों की भीड़ भी नजर नहीं आ रही है। मेट्रो ट्रेन में एक-एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही साथ सिर्फ 38 फीसदी ही एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं। सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, बेवजह किसी चीज को छूने की मनाही है। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो खड़ी नहीं हो रही है।