
उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला ने रविवार को चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैली दी थी। उसने बताया कि फेफड़ों से पानी निकालने के बहाने पीपीई किट पहनकर आए चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया, लेकिन देर शाम महिला ने आरोपों से इनकार कर दिया।
चार लोगों पर लगा गैंग रेप का आरोप
उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला ने रविवार को चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैली दी थी। उसने बताया कि फेफड़ों से पानी निकालने के बहाने पीपीई किट पहनकर आए चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला के पति की सूचना पर उत्तरी दिल्ली जिले के सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की, लेकिन देर शाम महिला ने आरोपों से इनकार कर दिया।
महिला का मेडिकल कराने से इंकार
उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूराव अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसने मेडिकल कराने से भी इंकार कर दिया है। इसके बावजूद इसके सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच कराई जा रही है। नर्स, वार्ड बॉय व अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में रहने वाली इस महिला को जुलाई के पहले हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार हुआ तो छुट्टी कर दी गई। यह महिला टीबी की भी मरीज है।
महिला बार-बार बयान बदलती रही
महिला को फेफड़ों में पानी भरने पर 2 अगस्त को उसे दोबारा बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, रविवार सुबह को उसने पति को बताया कि शनिवार रात वह अपने वार्ड में मौजूद थी, इस बीच चार लोग पीपीई किट पहने वहां पहुंचे और उसके फेफड़ों से पानी निकालने की बात की, इसके बाद में वे उसे अपने साथ ले गए और रात 10 से 11 बजे के बीच एक सुनसान कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के पति ने पीसीआर को सूचना दी और इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। महिला और अस्पताल स्टाफ से दिनभर पूछताछ की गई, इस दौरान महिला बार-बार बयान बदलती रही, उसने मेडिकल कराने से भी इंकार कर दिया।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
उत्तरी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि देर शाम को महिला ने अपने साथ हुई घटना से इनकार कर दिया है, उसका कहना है कि एक अदृश्य महिला ने उससे ऐसा कहने को कहा था। भारद्वाज ने कहा उस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही, उसकी मनोचिकित्सक से जांच करवाई जा रही है।