
देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी हैरान करने वाली खबर आई है। एक नाबालिग ने फोन करके एक 86 वर्षीय बुजुर्ग के बैंक खाते से छह करोड़ रुपए एक झटके में गायब कर दिया।
चंद मिनटों में बैंक खातों से 6 करोड़ रुपए गायब
हैलो सर, हम आपकी बीमा कंपनी से बोल रहे हैं, आपके लिए स्पेशल ऑफर है। सिर्फ 5 हजार रुपए देकर आप अपनी पॉलिसी को अपग्रेड कर सकते हैं और आपका कवर दोगुना हो जाएगा, आप बैंक खाता नंबर बता दें तो अभी ऑनलाइन ही काम हो जाएगा। ऐसा सुनकर दिल्ली के 86 साल के बुजुर्ग सतीश रॉय कपूर झांसे में आ गए। फोन करने वाला जो कुछ उनसे पूछता रहा, वे बताते रहे। बीमा पॉलिसी तो क्या अपग्रेड होनी थी, उल्टा चंद ही मिनटों में अलग-अलग खातों से 6 करोड़ रुपए गायब हो गए।
मुख्य आरोपी 1 साल की तलाश के बाद गिरफ्तार
सतीश रॉय कपूर को ठगने वाले गिरोह का एक मुख्य किरदार 1 साल की तलाश के बाद अब पकड़ में आया है, जोकि एक नाबालिग है, उसके बैंक खाते में 2 करोड़ 35 लाख रुपए की एंट्री मिली है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओपी मिश्रा के मुताबिक, इस गिरोह के 8 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन इस नाबालिग की पिछले 1 साल से तलाश थी, जोकि अब पूरी हुई।
आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागा था
इस मामले की जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्यूचर इंडिया नाम से एक कंपनी बनाई गई। यह कंपनी नोएडा के सेक्टर-65 से चल रही थी। चूंकि पकड़ा गया आरोपित नाबालिग है, तो उसने अपनी उम्र सहित अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार किए, इनकी मदद से बैंक में खाता खुलवाया। बैंक खाता फार्म पर सिर्फ आरोपी की फोटो असली थी, जबकि पूरी जानकारी नकली थी, इसी फोटो की मदद से तलाश की गई और एक बार तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
सतीश कपूर ने अगस्त, 2019 में शिकायत की थी
सतीश रॉय कपूर ने अगस्त, 2019 में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक, कुछ बीमा कंपनी वालों ने उन्हें फोन कर जानकारी मांगी और उनके 5 अलग-अलग बैंक खातों से 6 करोड़ रुपए गायब हो गए। सतीश कपूर की शिकायत के मुताबिक, इनमें काफी पैसा उनके रिश्तेदारों का भी था, जोकि विदेश में रहते हैं। इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। अलग-अलग बैंक खातों में सतीश कपूर से ठगा गया पैसा जमा किया गया था।