IGI एयरपोर्ट पर आज से शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना टेस्ट

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यानि आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशों से लौटकर भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट की सुविधा आज यानि 12 सितंबर से शुरू हो गई है।

5-6 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी
आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के यात्रियों के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास कोरोना टेस्ट सेंटर स्थापित किया गया है। विदेशों से आकर घरेलू उड़ानें लेने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट की सुविधा मिल रही है। करीब 5-6 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट भी हासिल हो जाएगी। आरटी-पीसीआर तकनीक के जरिए यात्रियों की कोरोना टेस्ट की जा रही है। जीनसटीरिंग डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड यानि डायल ने यह सेवा शुरू की है।

रिपोर्ट निगेटिव आने पर घरेलू उड़ान की अनुमति
जानकारी के मुताबिक, अगर यात्री की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे घरेलू उड़ान की अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो नियमानुसार उसे एयरपोर्ट से अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। सैंपल देने के बाद यात्री को आइसोलेशन में तब तक रखा जाएगा जब तक कि उसकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती है।

एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट
कोरोना टेस्ट सेंटर के निदेशक डॉ. रजत अरोड़ा का कहना है कि देश में ऐसा पहली बार है जब हवाई अड्डे पर इस तरह की टेस्ट सुविधा को शुरू किया किया गया है, यहां आने वाले यात्रियों की टेस्ट करेंगे और करीब 5-6 घंटे में उनकी रिपोर्ट देंगे। शहर में प्रवेश से पहले या किसी दूसरे शहर की यात्रा करने से पहले यह टेस्ट जरूरी होगी। चूंकि कोरोना वायरस की टेस्ट में आरटी-पीसीआर गोल्डन टेस्ट माना जाता है, इसलिए एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर तकनीक के जरिए ही टेस्ट हो सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी किया
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हाल ही में गाइडलाइंस जारी किए हैं, जिसके तहत भारत आने से पहले यात्री के पास कोरोना निगेटिव का प्रमाण होना आवश्यक है। यह प्रमाण 96 घंटे के भीतर मिला हो। अगर कोई यात्री कोरोना निगेटिव का प्रमाण नहीं ला सकता है तो वह एयरपोर्ट पर आकर यह टेस्ट कराना होगा।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…