भारी बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जलभराव…जानिए यात्रा के दौरान किन रास्तों से बचें ?

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई घंटे चली भारी बारिश के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसके चलते सुबह पीक आवर में वाहन रेंगने को मजबूर रहे। जलभराव की स्थिति में कुछ खास अंतर नहीं आया है। अंडर पास में तो पानी अब भी काफी जमा हुआ है।

भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई घंटे चली भारी बारिश के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसके चलते सुबह पीक आवर में वाहन रेंगने को मजबूर रहे। जलभराव की स्थिति में कुछ खास अंतर नहीं आया है। अंडर पास में तो पानी अब भी काफी जमा हुआ है। ऐसे में कुछ सड़कों पर तो पानी भरने से सुबह से ही यातायात बेहद धीमी गति से चल रहा है। बारिश के चलते आलम यह है कि कुछ सड़कों पर आज शाम या कल यानि बृहस्पतिवार तक भी पानी की निकासी नहीं होने के आसार हैं, ऐसे में इन इलाकों में जाम लगना तय है, इसलिए यात्रा के दौरान कुछ सड़कों से बचें।

यात्रा के दौरान इन सड़कों से बचें

दिल्ली में अभी यात्रा के दौरान जिन सड़कों से आपको बचना है वे हैं- पुल प्रह्लादपुर (Pul Prahlad Pur Underpass), मोती बाग (Foot of Moti Bagh FO), पालम फुटओवर ब्रिज (Palam FO), छत्ता रेल (Chhatta Rail), बत्रा अस्पताल (Batra Hospital), मिंटो ब्रिज (Minto Bridge), बीआरटी कॉरिडोर, संगम विहार (BRT Corridor Sangam Vihar), बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border), भैंरों रोड दोनों तरफ (Bhairon Road Both Side), स्लिम रोड, आश्रम चौक (Slip Road of Aashram Chowk), पुराना किला रोड (Purana Qila Road), चंदगी राम अखाड़ा (Chandagi Ram Akhara), ओखला मंडी (Okhla Mandi), पुलिस थाना तिमारपुर रोड (PS Timar Pur Road), खैबर पास (Khaibar pass) तथा गुरुनानक चौक (Gurunank chowk)।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पश्चिम बंगाल-बिहार-महाराष्ट्र में रामनवमी के दूसरे दिन भी हिंसा, सासाराम और नालंदा में बम-गोलियां चलीं, हावड़ा-संभाजीनगर में मंदिरों पर पथराव

पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में रामनवमी के दूसरे दिन शुक्रवार को भी हिंसा हुई। उपद्र…