
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटिंग से पहले राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा।
जीविका दीदियों का वेतन 30 हजार प्रतिमाह होगा
राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका वेतन 30 हजार रुपये प्रतिमाह होगा। इसके साथ ही राज्य के 1-2 लाख संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाएगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक सदस्य को पहले ही नौकरी देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई थी। दरअसल, अब उन्होंने एक और ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बिहार की जीविका दीदियों और संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया।
नीतीश सरकार में जीविका दीदियों का शोषण हुआ
तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों का दौरा करते समय उन्होंने हर जगह जीविका दीदियों के समूहों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका मासिक वेतन 30 हजार रुपये किया जाएगा। यह कोई मामूली घोषणा नहीं है, यह वर्षों से जीविका दीदियों की मांग रही है, बिना जीविका दीदीयों के कोई काम पूरा नहीं हो सकता, लेकिन उन्हें अब तक उनका हक नहीं मिला।
संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बिहार में करीब 1 से 2 लाख संविदा कर्मचारी हैं, जिनकी सेवाओं का लाभ सरकार ले रही है, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा। तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि राजद को सत्ता में आने पर सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा, जिससे उनके भविष्य और रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। तेजस्वी ने कहा कि जीविका समूह की दीदियों को 2 वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। उन्हें अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने 2 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बेटी योजना और मां योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी का वादा भी किया।