मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी खरीद सकेगा जमीन, अधिसूचना जारी

केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में देश के किसी भी व्यक्ति को जमीन खरीदने और वहां बसने की इजाजत दे दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज 27 अक्टूबर को नई अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके मुताबिक अब जम्मू-कश्मीर में देश का कोई भी व्यक्ति जमीन खरीद सकता है और वहां बस सकता है, हालांकि खेती की जमीन को लेकर रोक जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि इस आदेश को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (केंद्रीय कानूनों का अनुकूलन) तीसरा आदेश, 2020 कहा जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में कहा गया है कि सामान्य आदेश अधिनियम, 1897 इस आदेश की व्याख्या के लिए लागू होता है क्योंकि यह भारत के क्षेत्र में लागू कानूनों की व्याख्या के लिए है।

औद्योगिक भूमि में निवेश की जरूरत- सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि ‘हम चाहते हैं कि बाहर के उद्योग जम्मू-कश्मीर में स्थापित हों, इसलिए औद्योगिक भूमि में निवेश की जरूरत है, लेकिन खेती की जमीन सिर्फ राज्य के लोगों पास ही रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सिर्फ वहां के निवासी ही जमीन की खरीद-फरोख्त कर सकते थे, मोदी सरकार की नई अधिसूचना के मुताबिक, अब बाहर के लोग भी यहां जमीन खरीद सकेंगे।

फैक्ट्री, घर-दुकान के लिए जमीन खरीद सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत लिया है, इसके तहत अब कोई भी भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर में फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीद सकता है, इसके लिए उसे किसी भी तरह के स्थानीय निवासी होने का सबूत देने की जरूरत नहीं होगी। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था, इसके बाद 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया था।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…