लाल किले की प्राचीर पर ‘निशान साहिब’ फहराने वाले जुगराज सिंह को लेकर हुआ बड़ा खुलासा…जानिए

किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र गणतंत्र दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर ‘निशान साहिब’ फहराने वाले 23 साल के आरोपित जुगराज सिंह का अब तक कोई अता-पता नहीं है।

झंडा फहराने के लिए बुलाया गया था जुगराज को
जुगराज सिंह को पकड़ना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक हफ्ते से दिल्ली पुलिस की कई टीमें पंजाब के अलावा कई राज्यों में जुगराज सिंह की तलाश में खाक छान रही है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। 26 जनवरी की रात ही घर में ताला जड़ कर जुगराज सिंह समेत उसके परिवार के सभी सदस्य पंजाब के तरन तारन जिला अंतर्गत वान तारा सिंह गांव से फरार हैं, सभी के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। ध्यान रहे कि जुगराज सिंह को गुरुद्वारे के गुंबदों व खंभों पर चढ़ने में महारत हासिल है, इसलिए उसे खासतौर पर लाल किले पर झंडा फहराने के लिए दिल्ली बुलाया गया था।

वान तारा सिंह गांव का रहने वाला है जुगराज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जुगराज सिंह पंजाब के वान तारा सिंह गांव का रहने वाला है, उस गांव में 6 गुरुद्वारे हैं, इन सभी 6 गुरुद्वारे के गुंबदों व खंभों पर चढ़कर जुगराज ही झंडा फहराने का काम करता है। गुरुद्वारे के गुंबदों व खंभों पर चढ़कर झंडा फहराने व साफ सफाई करने के लिए उसे पैसे मिलते थे। जुगराज के पिता गांव में खेती करते हैं, जुगराज पिता को खेती में हाथ बंटाता है, कुछ साल पहले वह नौकरी की तलाश में बेंगलुरू गया था, लेकिन जल्द ही नौकरी छोड़ वापस गांव आ गया था।

झंडा फहराने की साजिश किसानों ने काफी पहले रची
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने की साजिश सिंघु, टिकरी व गाजीपुर बार्डर पर बैठे किसानों ने काफी पहले रची थी, उसी के तहत 25 जनवरी को जुगराज सिंह को विशेष तौर पर गांव से दिल्ली बुलाया गया, उसे वान तारा सिंह गांव से दिल्ली लाने के लिए गाड़ी भेजी गई थी। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को यह भी जानकारी मिली है खंभे पर चढ़कर झंडा फहराने के लिए जुगराज को 5 लाख से अधिक रकम दी गई थी। लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के जुगराज के करीब ढाई मिनट का वीडियो वायरल होने पर जुगराज के पिता बलदेव सिंह व दादा महल सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उसके इस तरह के कृत्य की जमकर तारीफ की थी तथा कहा था कि जुगराज ने सिख पंथ के लिए गर्व का काम किया है।

झंडा फहराने के बाद से फरार है जुगराज
लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने की घटना के बाद से जुगराज व उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला जड़ फरार हैं। दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस की मदद से उन्हें ढ़ढने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जुगराज को शरण देने के जुर्म में उसके परिवार के सभी सदस्यों को भी आरोपित बनाया जाएगा, पहले पुलिस जुगराज को ही गिरफ्तार करेगी, बाद में शरण देने के आरोप में परिजनों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जुगराज को दबोचने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम कई दिनों से लुधियाना में है।

दीप सिद्धू व लखवीर सिंह पुलिस के रडार पर
लाल किले की प्राचीर पर ‘निशान साहिब’ पर झंडा फहराने के मामले में दिल्ली पुलिस के रडार पर अभी पंजाबी सिंगर व अभिनेता दीप सिद्धू व पंजाब के गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना व जुगराज सिंह तीन प्रमुख आरोपित है। जुगराज ने खंभे पर चढ़कर झंडा फहराया था। दीप व लक्खा ने उपद्रवियों का नेतृत्व किया था। लिहाजा इन तीनों पर पुलिस आयुक्त ने इनाम रखने का निर्णय किया है। जल्द ही इनपर इनाम की घोषणा की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…