
देश का आम बजट 2021-22 को 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। केंद्र सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के घेराव की आशंका को देखते हुए उनके लिए बजट वाले दिन विशेष सुरक्षा घेरा बनाने की योजना बनाई है।
सीतारमण के लिए बनेगा विशेष सुरक्षा घेरा
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान आम बजट 2021-22 को पेश करने वाले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का घेराव कर सकते हैं, इस आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने बजट वाले दिन 1 फरवरी को विशेष सुरक्षा घेरे में निर्मला सीतारमण को संसद भवन तक लाने की योजना बनाई है।
1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
ध्यान रहे कि इस साल 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2021-21 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। केंद्र सरकार को आशंका है कि इस किसानों का कोई गुट या विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रास्ते में घेराव कर सकते हैं, इस आशंका से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए विशेष सुरक्षा घेरा बनाने की तैयारी की है, यह सुरक्षा घेरा उनके घर से लेकर संसद भवन तक बनाया जाएगा, इसके लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां आपसी तालमेल से काम कर रही हैं।
29 जनवरी को पेश हुआ था आर्थिक सर्वेक्षण
गौरतलब है कि इससे पहले 29 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को पेश किया था। आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में निर्मला सीतारण ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 23.9 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं पूरे वित्त वर्ष में 7.7 फीसदी की गिरावट का अनुमान है, अगले वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 11 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है।