
सीसीआई ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। फेसबुक तथा जियो के बीच यह सौदा अप्रैल, 2020 में हुआ था, लेकिन मंजूरी अब मिली है।
फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
सीसीआई यानि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। फेसबुक तथा जियो के बीच यह सौदा अप्रैल, 2020 में हुआ था, लेकिन मंजूरी अब मिली है। फेसबुक तथा जियो के बीच यह सौदा 43,574 करोड़ रुपए में हुआ है। ध्यान रहे कि जाधू होल्डिंग एलएलसी फेसबुक के स्वामित्व वाली एक कंपनी है, जो मार्च, 2020 में स्थापित हुआ है।
दो महीने के अंदर जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,690.95 करोड़ रुपए का निवेश
जाधू होल्डिंग एलएलसी ने अभी तक भारत से पहले किसी भी देश की किसी भी कंपनी में निवेश नहीं किया है। सीसीआई ने इस मंजूरी की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी। ध्यान रहे कि करीब दो महीने के अंदर जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,690.95 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, यह निवेश फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी तथा एल कॉटन जैसी कंपनियों ने किया है, जियो ने इन वैश्विक कंपनियों को अपनी कुल 24.70 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।