
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की छाया में हुए पंजाब के नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस शानदार जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है।
निकाय चुनाव में कांग्रेस का क्लीन स्वीप
पंजाब के 7 नगर निगमों और 109 नगरपालिका परिषदों के 2302 वार्डों के हुए चुनाव के वोटों की गिनती आज 17 फरवरी को सुबह 9 बजे शुरू हुई, जबकि 8वें नगर निगम के वोटों की गिनती कल 18 फरवरी को होगी। पंजाब के 7 नगर निगमों में से 6 में प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है, वहीं 7वें नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। कांग्रेस ने शहरी निकाय के चुनावों में विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है। कांग्रेस ने बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, बटाला एवं पठानकोट नगर निगम में जबरदस्त जीत दर्ज की है, हालांकि मोगा नगर निगम में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और बहुमत से वह 6 सीट पीछे रह गई है। ध्यान रहे कि पंजाब में 8 नगर निगम और 109 नगर पालिका परिषदों में 14 फरवरी को चुनाव हुए थे।
सरकार किसान आंदोलन को हल्के में ना ले- कैप्टन
चुनाव नतीजे के आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके हुए कहा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ देशभर के सभी आयुवर्ग के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, आज शाम को चंडीगढ़ के मटका चौक पर कुछ लोगों के साथ मिला, फिर से केंद्र सरकार से यह अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन को हल्के में ना ले और नए कृषि कानूनों को वापस लें। अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज के स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम सभी पंजाबियों की जीत है, यह स्पष्ट है कि पंजाब के लोग विकास चाहते हैं और घृणास्पद राजनीति से वे बेवकूफ नहीं बनेंगे, मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने फिर से विश्वास जताया तथा खासकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिन्होंने दिन-रात मेहनत की है।