
दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने आज 24 जनवरी को कुछ शर्तों के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी है।
दिल्ली पुलिस ने दी ट्रैक्टर रैली को मंजूरी
दिल्ली पुलिस के साथ आज किसानों की मीटिंग के बाद स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है, जितने भी साथी अपनी ट्रालियां लेकर बैठें है, मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रालियां न लेकर आएं। योगेंद्र यादव ने लिखित मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि हम दिल्ली नहीं दिल जीतने आ रहे हैं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिखित में मंजूरी के आदेश जारी किए हैं, दिल्ली पुलिस ने परेड को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जारी किए निर्देश
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि 26 जनवरी के परेड इंतजामों के बाद किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर अलर्ट रहना होगा। किसानों के ट्रैक्टर रैली निकालने के आदेश के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के लिए 26 जनवरी को सुरक्षा इंतजाम बड़ी चुनौती रहेगी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है, पूरे सम्मान के साथ ट्रैक्टर रैली की हमारी कोशिश है, ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी को लेकर पाकिस्तान से ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं, ऐसे 308 ट्विटर हैंडल की जानकारी मिली है।
3 जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत- दीपेंद्र पाठक
स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आज किसानों से अच्छा संवाद रहा, दिल्ली के 3 जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है, इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे, कुछ शर्तों के साथ ये इजाजत दी गई है, इस रैली में गड़बड़ी को लेकर भी इनपुट मिले हैं, कुछ पाकिस्तान के ट्विटर हैंडर पर हमारी नजरें है। दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर 62 किलोमीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर पर 63 किलोमीटर का रूट और गाजीपुर से 46 किलोमीटर का रूट तय किया गया है।
किसान आंदोलन का आज 60वां दिन
गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन का आज 60वां दिन है। 26 नवंबर से किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं, केंद्र सरकार इन कानूनों को 18 महीनों तक के लिए रोकने पर सहमत हो गई है, लेकिन किसान कानून को रद्द करने के अलावा और कुछ भी नहीं चाहते हैं। ध्यान रहे कि किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली के रिंग रोड में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है।