
हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल में पास पचगांव में अवैध खनन माफिया ने तावड़ू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ा दिया, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, तावड़ू पुलिस को पचगांव के पास पहाड़ी में अवैध खनन की सूचना मिली थी, इस सूचना पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे थे।