
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दौरान देश की राजधानी दिल्ली के लिए अब अच्छी खबर मिल रही है, दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले फाइटर्स की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है, अब दिल्ली में हर तीसरा कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच रहा है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 33 प्रतिशत
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन दौरान देश की राजधानी दिल्ली के लिए अब अच्छी खबर मिल रही है, दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले फाइटर्स की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है, अब दिल्ली में हर तीसरा कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 33 पहुंच चुका है तथा इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
दिल्ली में 15 दिन पहले कोरोना से ठीक होने की दर 4-5 प्रतिशत थी
दिल्ली में 15 दिन पहले तक कोरोना से ठीक होने की दर 4-5 प्रतिशत थी, लेकिन 18 अप्रैल से इसमें काफी तेजी आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ था, एक साथ सैकड़ों लोग एडमिट होने आए तो रिकवरी औसत कम हो गया था। दिल्ली में 25 अप्रैल, के आंकड़ें देखें तो कुल 2625 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, वहीं 869 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं, 8 दिनों में ही 796 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो कि बड़ी राहत की बात है। ध्यान रहे कि अभी भारत में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 29 के करीब है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2918 पहुंची
दिल्ली में अब तक कुल 2918 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 877 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 95 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 27,900 के पार, मरने वालों की संख्या 884 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 27,900 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6523 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 884 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 29 लाख 95 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 7 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 9 लाख 87 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 55,400 हो चुकी है।