
दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की है, साथ ही किसानों के धरनास्थल से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने मजबूती से बंद कर दिया है।
बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने की किलेबंदी
दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कंटीली तार, बैरिकेड और बोल्डर लगाकर किलेबंदी कर दी है। गाजीपुर बॉर्डर के फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे दोनों रास्तों को किले में बदल दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर से डाबर तिराहे की तरफ आने वाली सड़क पर कीलें ठोक दी हैं, इससे पैदल आवाजाही भी बंद हो गई है। दिल्ली की सीमा पर देश के बॉर्डर जैसी ऐसी तैयारियां देखकर सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली पुलिस इतनी बड़ी तैयारी क्यों कर रही है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है, हालांकि किसान नेताओं का कहना है ये सब प्रशासन का डर है।
रास्ते को रोकने में पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत
ध्यान रहे कि 26 जनवरी को टैक्टर रैली के दौरान हिंसा और 29 जनवरी को किसानों पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने आंदोलन की जगह से दिल्ली की तरफ आने वाले रास्ते को रोकने में पूरी ताकत झोंक दी है। किसानों का आरोप है कि प्रदर्शनवाली जगहों पर पुलिस ने बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा हटा दी है, साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट भी बंद कर दिया है।
ट्विटर ने ब्लॉक कर दिए हैं कई अकाउंट्स
किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने किसान आंदोलन से जु़ड़े कई ट्विटर अकाउंट को भी बंद कर दिए हैं और आंदोलन से जुड़े कई कार्यकर्ता गिरफ्तार और लापता हैं। आईटी मंत्रालय की तरफ से करीब 250 ट्विटर अकाउंट को 1 फरवरी को ये कहते हुए ब्लॉक कर दिया गया कि इनसे फर्जी और माहौल खराब करने वाले ट्वीट्स किए गए। ध्यान रहे कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए 26 नवंबर से किसान दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है