
केंद्र में मोदी सरकार के कानून और न्याय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का योगदान दिया है।
रविशंकर प्रसाद ने दिया 11 लाख का चंदा
रविशंकर प्रसाद ने आज 6 फरवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों मोहन सिंह तथा राजेश पांडेय को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का योगदान करके मैं बहुत खुश हूं।
हाई कोर्ट में राम लल्ला के वकील थे रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं इलाहाबाद हाई कोर्ट में राम लल्ला का वकील था, जहां हम केस जीते थे, यह बहुत अच्छा होता अगर मुझे सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर बहस करने का अवसर मिला होता, लेकिन मैं केंद्रीय कानून मंत्री था इसलिए मैं इस मामले में बहस नहीं कर सकता था। ध्यान रहे कि मोहन सिंह बिहार व झारखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानि आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाह हैं तथा राजेश पांडेय दक्षिण बिहार आरएसएस के प्रचारक हैं।