महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत 14 जनवरी 2026 को 30 हजार रुपये एकमुश्त दिया जाएगा। वहीं, सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले के पास और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
महिलाओं को 30 हजार एकमुश्त देंगे- तेजस्वी
राजद नेता व महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़े चुनावी वादे किए। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 30 हजार रुपये एकमुश्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को पूरे साल भर का 30 हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। महिलाओं को 5 साल के दौरान कुल 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य की जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले के पास करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर की दूरी पर की जाएगी, ताकि उन्हें अपने परिवार से दूर रहकर परेशानी न उठानी पड़े।
किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी- तेजस्वी
किसानों के हित में बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को बिजली अब मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, लेकिन हमारी सरकार बनने पर यह खर्च पूरी तरह सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। धान और गेंहू जैसी फसल के समर्थन मूल्य में अतिरिक्त राशि के प्राविधान होंगे। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। तेजस्वी के इस ऐलान से साफ है कि महागठबंधन ने बिहार चुनाव के वोटिंग से पहले महिला वोटरों और सरकारी कर्मचारियों पर फोकस बढ़ा दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घोषणा बिहार की चुनावी हवा को नया मोड़ दे सकती है।
