तेजस्वी ने मोदी पर किया पलटवार, कहा- मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं और बिहार में कट्टे चलाने की बात

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टे वाले बयान को लेकर उन पर पलटवार किया। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं और बिहार आते हैं तो कट्टे चलाने की बात करते हैं। हमने किसी भी प्रधानमंत्री का आज तक इतना गिरा हुआ भाषा का स्तर नहीं देखा।

नीतीश को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है- तेजस्वी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता व महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिले में जनसभाएं की और महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत के लिए वोट मांगे। तेजस्वी ने नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की और कहा कि ’20 साल में जो नहीं हुआ, वो 20 महीने में करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा को भाजपा ने हाईजैक कर लिया, बिहार को अब बिहार का लाल चलाएगा। उन्होंने मंच से बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का किया वादा किया।

हमारी सरकार में सब काम होगा- तेजस्वी
आरा के मझौआ हवाई अड्‌डा परिसर में तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने माले उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी के समर्थन में आम जनता से वोटिंग की अपील की और एनडीए पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी के कट्टे के बल पर सीएम पद वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि जिसकी जैसी सोच है। वैसे ही शब्द का इस्तेमाल करेंगे। हम लोग नकारात्मक बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री जी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं। बिहार आते हैं तो कट्टे चलाने की बात करते हैं। हमने किसी भी प्रधानमंत्री का आज तक इतना गिरा हुआ भाषा का स्तर नहीं देखा।

जनता बदलाव के मूड में- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है। आम जनता परेशान हो चुकी है। आज युवाओं में निराशा है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। पलायन हो रहा है। हमारी सरकार आएगी तो सब काम होगा। सभी लोग एकजुट होकर हमारे प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी को भारी मतों से विजयी बनाइए और तेजस्वी को एक मौका दीजिए। हमने एक संकल्प लिया है कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार में एक सरकारी नौकरी तेजस्वी की सरकार देने का काम करेगा। बक्सर के कुल्हाड़ियां खेल मैदान में तेजस्वी ने चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि मैं उन्होंने युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे बिहार के भविष्य के बारे में सोचकर वोट दें और महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने में अपना योगदान दें।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बिहार में बंपर वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले चरण में 64.66 फीसदी मतदान, बंपर वोटिंग का क्या है राज और इसके सियासी मायने?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, जहां महिलाओं और युवाओं न…