बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बयान से बिहार की सियासी राजनीति गर्म है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने छठ महापर्व का अपमान इसलिए किया ताकि बिहार चुनाव में राजद की हार हो।
मोदी का राजद कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा और कटिहार में एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा की और जनता से वोट देने की अपील की। कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप राजद-कांग्रेस के पोस्टर देखिए, इनकी पार्टी के पुराने नेताओं की तस्वीरें पोस्टर से गायब है। अपने पिता का नाम बोलने में इन्हें शर्म आ रही है। वो कौन सा पाप है जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है। इन लोगों के पोस्टर से कांग्रेस लगभग गायब है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा निकालें और राजद को पराजित करें। कांग्रेस जानती है कि इस बार भी राजद हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस राजद के वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार का बहुत बड़ा फायदा है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते तक पहुंचता है। कोई चोर लुटेरे लूट नहीं सकते। वरना यहां एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये राजद और कांग्रेस वाले आपके हक का पैसा आप तक पहुंचने ही नहीं देते। ये आपके हक का पैसा भी लूट लेते हैं।
राजद की लुटिया कांग्रेस डूबा देगी- मोदी
इससे पहले सहरसा में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के नेता का नाम हो। राजद ने भी मौका नहीं छोड़ा। राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले बड़े गुस्से में हैं। बिहार में उनकी लुटिया तो बहुत पहले डूब चुकी है। उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। अब कांग्रेस ने राजद की लुटिया डुबाने की सुपारी ले ली है। कांग्रेस का एक नेता खुलेआम मंच पर कह रहा है कि हमें अकेले चलना चाहिए, अपनी पहचान बनानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। राजद और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता, ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते। इसलिए आप लोग किसी बहकावे में आएं, आप लोग एनडीए के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने का काम करें, ताकि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बने।
