
दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की आज यानि 16 सितंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आदेश गुप्ता ने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी खुद ट्विट करके दी है।
आदेश गुप्ता एक हफ्ते से हैं होम क्वारंटाइन में
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विट करके बताया कि पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो आज पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से होम क्वारंटाइन में हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी कोरोना टेस्ट करा लें।
प्रदेश कार्यालय में 17 लोग कोरोना संक्रमित
ध्यान रहे कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चार दिन पहले दिल्ली प्रदेश कार्यालय के एक चपरासी के कोरोना संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर 15 सितंबर को प्रदेश कार्यालय में सभी की कोरोना टेस्ट कराई गई। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया सेल प्रमुख ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को विभिन्न कोविड सेंटरों में भेज दिया गया है, संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।