
देश की राजधानी दिल्ली में कल भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल भी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई भारी बारिश से आज 31 अगस्त के दिन पारा सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानि 1 सितंबर को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए हुए थे, सुबह 8:30 बजे के बाद बादल घने हो गए और कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, इस दौरान गर्जन और बिजली कड़कने की आवाज लगातार आती रही। आज सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में 69.1 मिलीमीटर बरसात हो चुकी थी, जबकि शाम 5:30 बजे तक यहां 84.1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
अगले 3 दिन तक दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की दिशा में बदलाव के चलते अब दिल्ली की ओर पूर्वी नमी भरी हवाएं आ रही हैं, मौसम में हुए इन बदलावों के चलते अगले 3 दिन तक दिल्ली में बारिश के अलग-अलग दौर आते रहने की संभावना है, खासतौर पर कल यानि 1 सितंबर के दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात हो सकती है, वहीं 2 सितंबर और 3 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है, इसके चलते दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिलेगी।