दिल्ली के ई-रिक्शा चालक के बेटे को लंदन के बैले स्कूल में मिला दाखिला…जानिए

दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में ई-रिक्शा चलाने वाले के बेटा को लंदन के प्रतिष्ठित इंग्लिश नेशनल बैले स्कूल में एडमिशन मिला है। बैले स्कूल में एडमिशन लेने वाले लड़के का नाम है कमल सिंह।

कमल ने क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत की
20 वर्षीय कमल सिंह ने बैले स्कूल में एडमिशन के बाद अब प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की फीस जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत की है। बैले स्कूल के एक वर्षीय पेशेवर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सफल होने के बाद कमल सिंह का सपना अंतरराष्ट्रीय नृत्य मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का है। हालांकि, इसके लिए न केवल उसे फीस देने के लिए बल्कि लंदन में रहने के लिए बड़ी राशि की जरुरत है।

मैं पाठ्यक्रम की फीस का खर्च नहीं उठा सकता- कमल
कमल सिंह ने बताया कि मेरा परिवार और मेरे कोच हमेशा मेरे पक्ष में खड़े हुए हैं, उन्होंने कभी मुझे हताश नहीं होने दिया। दुर्भाग्यवश मैं 1 साल के पाठ्यक्रम की फीस 8000 पांउड (करीब 7.60 लाख रुपए) का खर्च नहीं उठा सकता, इसके साथ ही लंदन में रहने का भी खर्च है जो कम से कम 1 हजार पाउंड (करीब 95 हजार रुपए) है।

इस अभियान का दुनियाभर के लोग समर्थन कर रहे
कमल ने कहा कि मैंने केट्टो (क्राउडफंडिंग का मंच) पर फंड एकत्र करने का फैसला किया, मैं लोगों के प्यार और समर्थन से आगे बढ़ूंगा जो मुझे लोगों से मिल रहा है, मैं लोगों का आभारी हूं जो मेरे अभियान को दान दे रहे हैं। कमल ने बताया कि उन्होंने पहले ही 18,000 पाउंड (करीब 17.11 लाख रुपए) एकत्र कर लिया है और 27,777 पाउंड (करीब 26.40 लाख रुपए) एकत्र करने का लक्ष्य है, उनके इस अभियान का दुनियाभर के लोग समर्थन कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

केएस भगवान का आपत्तिजनक बयान, कहा- ‘भगवान राम हर दोपहर अपनी पत्नी सीता के साथ बैठकर शराब पीते थे’

आजकल देश में खुद को सुर्खियों में बने रखने के लिए कइयों ने किसी धर्म, भगवान, राजनेता या अभ…