दिल्ली में आज 1573 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,494 पहुंची

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज 1573 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,494 पहुंच गई है।

दिल्ली में आज 1573 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े

वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज भी कोरोना का कहर कुछ राहत भरा रहा है, दिल्ली में आज 1573 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में कल यानि 11 जुलाई को 1781 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 23 जून को रिकॉर्ड 3947 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस था।

दिल्ली में अब कुल 1,12,494 कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1573 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब दिल्ली में कुल 1,12,494 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 19,155 एक्टिव केस है, जबकि 89,968 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3371 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 2276 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 37 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,73,816 पहुंची

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,816 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,102 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,29,33,597 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 5,69,188 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 33,82,508 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,37,581 हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश
Comments are closed.

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…