वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश में कोरोना संक्रमण ने लगातार तीसरे दिन आज पिछले 24 घंटे में अब तक के सभी रिकार्डों को तोड़ दिया है। देश में आज पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में 57,117 नए कोरोना संक्रमित केस
वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देश में लगातार जारी है, इस बीच देश में कोरोना संक्रमण ने लगातार तीसरे दिन आज पिछले 24 घंटे में अब तक के सभी रिकार्डों को तोड़ दिया है। देश में आज पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,95,988 पहुंच गई है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 764 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ध्यान रहे कि इससे पहले देश में कल यानि 31 जुलाई को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 तथा 30 जुलाई को रिकॉर्ड 52,123 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस था।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,95,988 पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,95,988 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 36,511 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश भर में कुल 5,65,103 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 10,94,374 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। ध्यान रहे कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों की सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर है, इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
देश भर में 31 जुलाई तक 1,93,58,659 कोरोना सैम्पल टेस्ट किया गया
आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश भर में 31 जुलाई तक 1,93,58,659 कोरोना सैम्पल टेस्ट किया गया है, इनमें से 5,25,689 सैम्पल टेस्ट पिछले 24 घंटे में किया गया। ध्यान रहे कि इससे पहले 30 जुलाई को रिकॉर्ड 6,42,588 सैम्पल टेस्ट पिछले 24 घंटे में किया गया, जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा सैम्पल टेस्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अभी 64.52 फीसदी है।
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,77,58,804, जबकि अमेरिका में 47,05,889 पहुंची
गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,77,58,804 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 6,82,999 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 47,05,889 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,56,747 हो गई है।