
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
हमारे घोषणापत्र में 5 गारंटी है- राहुल
राहुल गांधी ने आज 20 मार्च को गुवाहाटी के कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में असम के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। राहुल ने इस मौके पर कहा कि हमारे घोषणापत्र में पांच गारंटी है, ये घोषणापत्र असम की जनता ने बनाया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आम जनता से और किसानों-मजदूरों से बात की, ये घोषणापत्र पांच गारंटी लेता है, कांग्रेस के घोषणा पत्र में सीएए को रद्द करने, 5 लाख सरकारी नौकरियां देने, गृहणियों को 2 हजार रुपए महीना देने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है।
हम राज्य के विचारों की रक्षा करेंगे- राहुल
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि एक हिंदुस्तान होना चाहिए, हम कहते हैं हिंदुस्तान की सभी विचारधाराओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम ये जानते हैं कि आरएसएस और भाजपा इस देश की विविध संस्कृतियों पर हमला कर रही है, हमारी भाषाओं पर, इतिहास पर, सोचने के तरीके पर हमला कर रही है, इसलिए ये घोषणा पत्र इस बात की गारंटी देगा कि हम असम राज्य के विचारों की रक्षा करेंगे।
ये घोषणापत्र जनता की आवाज है- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अजमल पर नहीं, असम पर हमला कर रही है। उन्होंने ने कहा कि हमने आपको 5 गारंटी का हथियार दिया है, ये घोषणापत्र असम की जनता की आवाज है, ये असम की जनता की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो राज्य में नफरत को खत्म करने और शांति लाने का प्रयास करेगी।