
पूरी दुनिया इस वक्त जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन के इंतजार में है, वहीं इस बीच पतंजलि के संस्थापक योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। बाबा रामदेव ने आज 23 जून को हरिद्वार में कोरोना की दवा कोरोनिल को लॉन्चिंग की।
कोरोना की दवा ‘कोरोनिल‘ लॉन्च
पूरी दुनिया इस वक्त जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन के इंतजार में है, वहीं इस बीच पतंजलि के संस्थापक योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। बाबा रामदेव ने आज 23 जून को हरिद्वार में कोरोना की दवा कोरोनिल को लॉन्चिंग की। बाबा रामदेव ने इस दौरान कहा कि आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है जिसमें हमने क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी की, कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और मुलैठी-काढ़ा का मिश्रण है।
कोरोनिल का रिकवरी रेट 100 फीसदी– बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि कोरोनिल का हमने दो ट्रायल किया था, पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी तथा दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल। बाबा रामदेव ने दावा किया की उनकी दवा कोरोनिल का रिकवरी रेट 100 फीसदी है। बाबा रामदेव ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की दवा या वैक्सीन के इंतजार में है, हमें यह यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि पतंजलि रिसर्च सेंटर तथा एनआईएमएस के संयुक्त प्रयासों से कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार की गई है।
कोरोनिल का 280 कोरोना मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल– बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि दिल्ली से लेकर कई शहरों में हमने कोरोनिल का क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया, इसके तहत हमने 280 कोरोना मरीजों को इसमें शामिल किया, क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई, कोरोना के सभी चरणों को रोक पाने में हम सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से बनी यह दवा अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी।