
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर लालू यादव से मुलाकात की और उन्हें गुलाब भेंट की।
नीतीश कुमार ने लालू यादव से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 17 अगस्त 2022 को राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहली मुलाकात है। नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलाब का फूल भेंट के तौर पर दिया। इस दौरान राबरी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती और विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे।
तेजस्वी ने शेयर की तस्वीरें अपने ट्विटर पर
बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की। तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ‘आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू यादव जी से मिलने पहुंचे ’
आज पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज ही दिल्ली से पटना पहुंचे। इससे पहले लालू यादव भाजपा नीत केंद्र सरकार को ‘तानाशाह’ करार दिया और साल 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प जताया, साल 2024 के चुनाव के लिए आगे के रास्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह टिप्पणी की। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार के भाजपा को छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने तथा बिहार में ‘महागठबंधन-2’ सरकार के सत्ता में आने के बाद लालू यादव की यह पहली टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि ‘हमें तानाशाह सरकार (केंद्र में) को हटाना है, मोदी को हटाना है।’