बिहार में महागठबंधन-2 सरकार बनने के बाद आरजेडी कोटे के मंत्रियों को परेशान करने का विपक्षी पार्टी भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस बीच बिहार डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है। तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के सभी मंत्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है।
तेजस्वी ने मंत्रियों के लिए जारी किया गाइडलाइंस
बिहार में नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन-2 की नई सरकार बनने के बाद से ही आरजेडी कोटे के मंत्री विवादों में आ गए हैं। मंत्रियों की छवि सुधारने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है। तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के सभी मंत्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है तथा उन्होंने मंत्रियों से आग्रह किया है कि इस गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए।
आरजेडी द्वारा जारी गाइडलाइंस
1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।
2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।
3. आरजेडी ने सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे तथा सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।
4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।
5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।
6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहल की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।
विवादों में आरजेडी के मंत्री
नई सरकार के गठन के बाद से ही नीतीश-तेजस्वी कैबिनेट में आरजेडी कोटे के मंत्री विवादों में हैं। कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर अपहरण केस में सरेंडर करने के बजाय राजभवन में जाकर शपथ लेने के आरोप लगे। विपक्ष ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के चावल गबन के पुराने मामले को मुद्दा बनाया, तो वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के एयरपोर्ट पर कारतूस ले जाने के पुराने मामले पर घेरा। हाल ही में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली देते नजर आ रहे हैं।