दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी व केंद्र में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा दांव खेलते हुए मेट्रो मैन के नाम से पहचाने जाने वाले ई श्रीधरन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है।
केरल में श्रीधरन होंगे BJP के CM उम्मीदवार
केरल में भारतीय जनती पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्रन ने आज 4 मार्च को खुलासा किया है कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। हालांकि, जल्द ही भाजपा की ओर से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। ध्यान रहे कि 88 वर्षीय ई श्रीधरन 25 फरवरी, 2021 को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए थे, उन्होंने केरल के मलप्पुरम में भाजपा के एक कार्यक्रम में पार्टी में ज्वाइन की थी।
मैं केरल का CM बनने के लिए तैयार हूं- श्रीधरन
ई श्रीधरन ने हाल ही में कहा था कि मैं केरल का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं, मैं ये नहीं कह रहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में आया हूं लेकिन अगर मुझे सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाता है तो यह निश्चित रूप से भाजपा को एक बेहतर छवि देगा और मेरे लिए कई विकास योजनाओं को लागू करना आसान होगा। बड़ी बुनियादी परियोजनाओं को पूरा करने में कुशल माने जाने वाले टेक्नोक्रेट श्रीधरन ने यह भी कहा था कि उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को केरल में सत्ता में लाने में मदद करना है।
देश के सबसे योग्य लीडर्स में से एक हैं मोदी- श्रीधरन
साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर कहा था कि मोदी देश के सबसे योग्य लीडर्स में से एक हैं और उनके हाथ में देश का भविष्य बेहतर हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ई श्रीधरन ने तभी भाजपा में जाने का मन बना लिया था। भाजपा में शामिल होने के बाद श्रीधरन ने कहा था कि भाजपा में जाने का फैसला एक दिन में नहीं किया है, मैं राज्य के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं, केरल सरकार के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंसी भी अब मैं बंद कर दूंगा।
ई श्रीधरन का शुरुआती जीवन
ई श्रीधरन का जन्म 12 जून, 1932 को केरल के पलक्कड़ में हुआ था, उनके परिवार का संबंध पलक्कड़ के करुकपुथुर से है। ई श्रीधरन ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से प्राप्त की, इसके बाद वह इंडियन रेलवे सर्विस में आ गए थे। दिल्ली मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, लखनऊ मेट्रो को ई श्रीधरन ने अपनी सेवाएं दी हैं।
पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं श्रीधरन
गौरतलब है कि ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो समेत पहले फ्रैट कॉरिडोर को समय से पहले दौड़ाने के मामले में ख्याति बटौर चुके हैं। ई श्रीधरन को साल 2001 में पद्म श्री और साल 2008 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फ्रांस सरकार भी ई श्रीधरन को साल 2005 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुकी है। अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने ई श्रीधरन को एशिया हीरो का टाइटल भी दिया था।
