
केंद्र सरकार और किसानों की कल यानि 19 जनवरी को होने वाली बैठक एक दिन के लिए टल गई है, अब यह बैठक 19 जनवरी के बजाए 20 जनवरी को होगी। नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन आज 18 जनवरी को 54वें भी दिन जारी रहा।
11वें दौर की वार्ता अब 20 जनवरी को होगी
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक 10 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है, इसी को देखते हुए 19 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की 11वें दौर की वार्ता होनी थी जिसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है, अब यह वार्ता 20 जनवरी को दिन में 2 बजे विज्ञान भवन में होगी। ध्यान रहे कि तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अड़े किसान संगठनों की अगुवाई में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं।
26 नवंबर से चल रहा है किसानों का आंदोलन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून- 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून- 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून- 2020 को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले साल 26 नवंबर से चल रहा है।