देश में घरेलू हवाई सेवाएं आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली से शुरू हो गई। दिल्ली से पुणे के लिए आज पहली फ्लाइट सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी, जबकि दिल्ली में पहली फ्लाइट का आगमन 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जो अहमदाबाद से आई।
पहली फ्लाइट दिल्ली से पुणे के लिए सुबह 4.45 बजे पर उड़ान भरी
देश में घरेलू हवाई सेवाएं आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली से शुरू हो गई। दिल्ली से पुणे के लिए आज पहली फ्लाइट जो कि इंडिगो की थी, वह सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी, जबकि दिल्ली में पहली फ्लाइट का आगमन 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जो अहमदाबाद से आई। ध्यान रहे कि करीब 2 महीने तक देश में उड़ानें निलंबित रहने के बाद आज घरेलू विमानों का संचालन शुरू हो गया है। इस दौरान हवाई यात्री उत्साहित तो दिखे, लेकिन कोरोना को लेकर चेहरे पर डर भी दिखा।
दिल्ली एयरपोर्ट से 380 विमानों संचालन किया जाएगा
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली से करीब 380 विमानों का संचालन किया जाएगा, इनमें दिल्ली से दूसरे शहरों के लिए करीब 190 विमान उड़ान भरेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर तमाम तैयारियां नजर आईं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी तैनात की गई है, वो लगातार टर्मिनल के बाहर जो यात्रियों को सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन करने की सलाह देते हुए नजर आए, सभी यात्री मास्क पहने हुए दिखाई दिए।
घरेलू हवाई सेवाओं का संचालन केवल टर्मिनल-3 से
ध्यान रहे कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए फ्लोर पर मार्किंग की गई है, जगह-जगह सैनिटाजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं, चेक-इन काउंटर नहीं है, वेब चेकिंग अनिवार्य है, सिर्फ वेब चेक-इन के जरिए ही प्रवेश मिल रहा है, टर्मिनल-3 में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ रहा, यात्रियों को सलाह दी जा रही वह 2-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं, मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य है। ध्यान रहे कि घरेलू हवाई सेवाओं का संचालन केवल टर्मिनल-3 हो रहा है।