
बेंगलुरु के गोदाम में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
गोदाम में हुए विस्फोट से 3 लोगों की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है और एक आदमी घायल हो गया है। डीसीपी (बेंगुलुरु दक्षिण) हरीश पांडेय ने बताया है कि विस्फोट के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा एक विस्फोटक सामग्री ले जाने की शुरुआती रिपोर्ट्स हैं जो बताते हैं कि पटाखे हैं, लेकिन इसे वेरीफाई किए जाने की जरूरत है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि हमें घटनास्थल पर पटाखे मिले हैं, हमने बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वाड को बुलाया है, जल्द ही मामले की सही जानकारी मिल सकेगी।