
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की कोर्ट ने आज सजा सुनाई है। सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया है, जिसमें उनकी सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा।
लालू यादव की सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा
चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट ने आज 15 फरवरी 2022 को दोषी करार दिया है। यह मामला डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की निकासी से जुड़ा है, जिसमें लालू यादव को दोषी ठहराया गया है, इस मामले में लालू यादव की सजा का ऐलान 21 फरवरी 2022 को होगा। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 75 लोगों को दोषी करार दिया है, जबकि 24 लोगों को बरी कर दिया है। चारा घोटाला का यह सबसे बड़ा मामला साल 1990 से 1995 के बीच का है।