
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। ऊना के टाहलीवाल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में पहले धमाका हुआ और धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोग जिंदा जल गए, जबकि 10 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज 22 फरवरी को एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। ऊना जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि सभी 7 लोग ब्लास्ट में जिंदा जल गए थे। इसके अलावा 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं, सभी जख्मी लोगों को ऊना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फायर ब्रिगेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों का दल राहत और बचाव कार्य में जुटा है।