हिज्बुल्लाह पर इजरायल का भीषण हमला, लेबनान में मचा हाहाकार, 182 लोगों की मौत, 700 घायल

इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हिज्बुल्लाह पर सोमवार को भीषण हवाई हमला किया है। दक्षिणी लेबनान में इजरायल आईडीएफ द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 182 लोग मारे गए, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लोग मारे गए और घायल लोगों में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं।

हिजबुल्लाह के 300 ठिकानों को निशाना बनाया गया
इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोमवार, 23 सितंबर 2024 को लेबनान में एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया है। आईडीएफ ने कहा है कि उसने 2 बड़े हमलों के दौरान हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायली स्ट्राइक के बाद लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इन हमलों में 182 लोगों की जान गई है और 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना ने लेबनान में उन इमारतों के आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली करने की चेतावनी के बाद ये हमले किए हैं, जिनमें हिजबुल्लाह ने हथियार और रॉकेट छिपा रखे थे।

आगे भी ऐसे हमले किए जाएंगे- इजरायली सेना
इजरायली सेना ने इस हमले पर कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित ठिकानों पर हमले कर रहे हैं और आगे भी ऐसे हमले किए जाएंगे। दरअसल, इजरायल की ओर से लेबनान में बीते 5 दिनों से लगातार हवाई हमले हो रहे हैं। पिछले हफ्ते के गुरुवार से हिजबुल्लाह पर कार्रवाई कहते हुए इजरायल ने विशेष रूप से दक्षिणी लेबनान में हमले किए हैं। इनमें लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के खिलाफ किया गया बड़ा हमला भी शामिल है।

लेबनान के प्रधानमंत्री ने की हमलों की निंदा
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजरायल के हमलों की निंदा की और उन्हें एक योजना का हिस्सा बताया है, जिसका उद्देश्य लेबनानी गांवों और कस्बों को नष्ट करना है। प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने संयुक्त राष्ट्र से इजरायल की आक्रामकता को रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के हमले बेगुनाहों को मार रहे हैं और ये एक अपराध है।

पेजर ब्लास्ट के बाद तनातनी बढ़ी
ध्यान रहे कि इजरायल और लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के बीच अक्टूबर 2023 के बाद से ही तनातनी है। इजरायली सेना के गाजा पर हमले के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल में भी बॉर्डर पर गोलीबारी होती रही है, ये तनाव बीते हफ्ते तब बढ़ा, जब लेबनान में हजारों पेजर्स और वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ। इसके लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी हमले के तौर पर रॉकेट दागे। इसके बाद इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले किए हैं, जिनमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Delhi: आतिशी मार्लेना ने ली CM पद की शपथ, दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री बनीं

आतिशी मार्लेना ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली। आतिशी को राजनिवास में आयो…