
कर्नाटक में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि इस्तीफे के लिए उन पर किसी ने दबाव नहीं बनाया और वह पद इसलिए छोड़ रहे हैं ताकि कोई उनकी जगह आ सके।
CM येदियुरप्पा का इस्तीफा राज्यपाल ने किया स्वीकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज 26 जुलाई तो कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इससे पहले आज येदियुरप्पा ने एक समारोह में भाषण देते हुए इस्तीफा देने का एलान किया था। येदियुरप्पा ने 75 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद उन्हें 2 साल मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।
येदियुरप्पा ने मोदी-शाह को दिया धन्यवाद
अपना इस्तीफा देने से पहले येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, मैं दु:खी होकर नहीं, बल्कि खुशी से ऐसा कर रहा हूं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे 75 साल की उम्र के बाद भी पद पर बने रहने दिया, मैं भविष्य में पार्टी निर्माण गतिविधियों में शामिल रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेताओं की उम्मीदों के मुताबिक पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे, उन्होंने 2 साल कठिन परिस्थितियों में राज्य सरकार का नेतृत्व किया। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें शुरुआती दिनों में मंत्रिमंडल के बिना प्रशासन चलाना पड़ा और इसके बाद राज्य को विनाशकारी बाढ़ और कोरोना वायरस समेत कई समस्याएं झेलनी पड़ीं।
येदियुरप्पा 4 बार CM रहे, कभी पूरा नहीं कर पाए कार्यकाल
ध्यान रहे कि बीएस येदियुरप्पा सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज 7 दिन बाद 19 नवंबर 2007 को ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते इस बार 4 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया। येदियुरप्पा तीसरी बार 17 मई 2018 को मुख्यमंत्री बने और फिर महज 6 दिन बाद 23 मई 2018 को इस्तीफा देना पड़ा। चौथी बार 26 जुलाई 2019 को येदियुरप्पा मख्यमंत्री बने और ठीक आज 26 जुलाई 2021 को 2 साल बाद इस्तीफा दे दिया।