मोदी ने कहा- रक्षा क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI ऑटोमैटिक रूट से लाने का फैसला लिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आत्मनिर्भर भारत रक्षा उद्योग पर एक वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।

मोदी ने रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 27 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आत्मनिर्भर भारत रक्षा उद्योग पर एक वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां हो रहे इस मंथन से जो परिणाम मिलेंगे उससे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयासों को अवश्य बल और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्य के लिए पूरी तरह से मिशन मोड पर जुटे हुए हैं, उनके इन अथक प्रयासों के कारण अच्छे परिणाम मिलना निश्चित है।

नई तकनीक का भारत में ही विकास हो- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई सालों से भारत सबसे बड़े रक्षा आयातकों में से एक रहा है, जब भारत को आजादी मिली, तो उसकी रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में अधिक क्षमता थी लेकिन दुर्भाग्य से, इस विषय पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है नई तकनीक का भारत में ही विकास हो। प्राइवेट सेक्टर का इस विशेष क्षेत्र में अधिक विस्तार हो, इसके लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया में सुधार, लेवल प्लेइंग फील्ड की तैयारी, एक्सपोर्ट प्रक्रिया का सरलीकरण, ऑब्सेट के प्रावधानों में सुधार जैसे अनेक कदम उठाए गए हैं। मोदी ने कहा कि अब पहली बार रक्षा क्षेत्र में 74 फीसदी तक एफडीआई यानि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ऑटोमैटिक रूट (सरकारी मंजूरी के बगैर) से आने का रास्ता खोला जा रहा है, ये नए भारत के आत्मविश्वास का परिणाम है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने पर सैद्धांतिक सहमति…