केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए आज एक बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज 14 खरीफ फसलों के लिए एमएसपी (Minimum Support Price) बढ़ाई गई है।
14 फसलों की बढ़ी एमएसपी- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय कैबिनेट की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 8 जून 2022 को कहा कि साल 2014 से पहले 1-2 फसलों पर खरीद होती थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया और किसानों की आय भी बढ़ी है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2022-23 के खरीफ बिक्री सीजन के लिए 14 फसलों और उनकी वैरायटीज सहित 17 फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाई गई है।
धान की एमएसपी 2040 रुपए प्रति क्विंटल तय
अनुराग ठाकुर ने कहा कि धान की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2040 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है, धान की एमएसपी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की गई है। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने अरहर की दाल की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की है। अरहर दाल (तुअर) की एमएसपी 6600 रुपए प्रति क्विंटल इस बार तय की गई है, पिछली बार से इस बार 300 रुपए प्रति क्विंटल रेट एमएसपी का बढ़ाया गया है।
इन फसलों पर बढाई गई एमएसपी
– धान के एमएसपी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– बाजरे के एमएसपी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– मक्का के एमएसपी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– उड़द के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– मूंग के एमएसपी में 480 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– ज्वार के एमएसपी में 232 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– मूंगफली के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– तुअर के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।
– तिल के एमएसपी में 523 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।