
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड के कार्यालय हेराल्ड हाउस को सील कर दिया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
बिना इजाजत कोई नहीं जा सकेगा हेराल्ड हाउस में
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 3 अगस्त 2022 को बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के तहत केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस को सील कर दिया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रधान कार्यालय हेराल्ड हाउस में बिना इजाजत के कोई नहीं प्रवेश कर सकेगा। इस मामले में ईडी बिते कई दिनों से सक्रिय है, 2 दिन से ईडी हेराल्ड हाउस समेत दिल्ली में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चला चुकी है। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईडी की थी सोनिया गांधी व राहुल गांधी से पूछताछ
ध्यान रहे कि ईडी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत धन के निशान के संबंध में अतिरिक्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाशी की गई।