
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दूसरी बार करीब 6 घंटे पूछताछ की। ईडी ने सोनिया गांधी को कल यानि बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
सोनिया गांधी से आज ED ने की 6 घंटे पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज 26 जुलाई को पूछताछ खत्म हो गई है, उनसे करीब 6 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सोनिया गांधी को कल यानि 27 जुलाई 2022 को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित ईडी के कार्यालय पहुंची थीं।