
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर में औराई विधानसभा सीट से भाजपा की महिला प्रत्याशी रमा निषाद के गले में माला डालकर विवादों में घिर गए। परंपरा के विपरीत जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा के मना करने के वावजूद मुख्यमंत्री नीतीश ने माला पहनाई। राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल हैंडल से शेयर किया और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को लाचार बताया।
सीएम नीतीश ने रमा निषाद को पहनाई माला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की तारीख खत्म होते ही अब सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से की। यहां उन्होंने एक ही दिन में दो बड़ी चुनावी सभाएं की। जिले के मीनापुर हाई स्कूल मैदान में उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जब रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। इस मौके पर सांसद संजय झा भी मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान संजय झा ने उनका हाथ पकड़ लिया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाथ पीछे किया फिर आगे बढ़े और मुस्कुराते हुए रमा निषाद को गले मे माला पहना दी। हाथ पकड़ने पर नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए संजय झा को हल्की फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने संजय झा से कहा कि ई गजब आदमी है भाई, हाथ क्यों पकड़ते हो।
तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर नीतीश पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘ई गजब आदमी है भाई! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं’ वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार ने जैसे ही माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया संजय झा ने माला को पकड़ लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ पीछे कर लिया। झुंझलाए नीतीश कुमार फिर महिला प्रत्याशी के हाथों में माला सौंप दी, आखिर में उन्होंने माला को रमा निषाद के गले में माला पहना दी। माला पहनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने संजय झा से कहा…’ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।’
नीतीश कुमार ने शुरू की चुनाव प्रचार
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से की। मीनापुर हाई स्कूल में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और भाजपा की रमा निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और 2005 से पहले के हालात के बारे में लोगों को बताया।