
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने अपना कहर जहां पूरी दुनिया में मचाए हुए है, वहीं भारत के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। भारत के 400 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य है।
भारत के 400 जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने अपना कहर जहां पूरी दुनिया में मचाए हुए है, वहीं भारत के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने एक निजी टीवी चैनल को दिए गए अपने इंरटव्यू में कहा कि भारत के कुल 736 जिले में 400 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्य एक भी नहीं हैं। देश के कुल 336 जिले से कोरोना पॉजिव के केस मिले हैं जिसमें 80 प्रतिशत कोरोना मरीज केवल 62 जिले से हैं।
देश के 62 जिलों में कुल 80 प्रतिशत कोरोना मरीज
राजीव कुमार ने कहा कि देश के जिन 62 जिलों में कुल 80 प्रतिशत कोरोना मरीज मिले हैं, वहां देशव्यापी लॉक डाउन के साथ-साथ उस जिले के एरिया को या पूरे जिले को सील करके कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इन जिलों में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया भी जाए। राजीव कुमार ने कहा कि देश के लोग देशव्यापी लॉक डाउन का पालन सही तरीके से कर रहे हैं, जिसका उदाहरण है देश का 400 जिला जो पूरी तरह से कोरोना महामारी से बचा हुआ है।
हॉटस्पॉट इलाके में टेस्टिंग तथा स्क्रीनिंग किया जा रहा है
राजीव कुमार कहा कि देश में जहां भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित किए गए हैं, वहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और सभी लोगों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 6800 को पार कर चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 229 हो चुकी है।