
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8 फरवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच आज फोन से क्षेत्रीय मुद्दों से लेकर इंडो-पैसफिक तक, कई अहम विषयों पर बातचीत हुई। ध्यान रहे कि जो बाइडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की है। ध्यान रहे कि जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
मोदी ने जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की और उनकी सफलता के उन्हें शुभकामनाएं दी, हमने क्षेत्रीय मुद्दों तथा हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की, हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए।’ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि ‘जो बाइडेन और हम एक नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय आदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम इंडो-पैसफिक क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’