
देश में वैश्विक महामारी कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:45 बजे देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्विट करके कहा कि आज रात 8 बजकर 45 मिनट पर वे देश को संबोधित करेंगे।
कोरोना के हालात पर बात करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़े हालात समेत अन्य मसलों पर बात करेंगे। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पीएम मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी का पहला संबोधन 19 मार्च, 2020 को हुआ था, जब जनता कर्फ्यू का ऐलान हुआ, उसके बाद 24 मार्च, 2020 को पीएम मोदी ने पहले लॉकडाउन की घोषणा की, 3 अप्रैल, 2020 को कोरोना का अंधकार भगाने के लिए पीएम मोदी ने दीप जलाने की अपील की, इसके बाद लॉकडाउन-2 और लॉकडाउन-4 का उन्होंने ऐलान किया था